India Vs Australia 2nd Test:KL Rahul & Cheteshwar Pujara fell cheaply in 4th innings| वनइंडिया हिंदी

2018-12-17 72

KL Rahul and cheteshwar pujra fell cheaply in response to target of 287 by Australia, but Virat Kohli and Murli Vijay displayed defiance to prevent disaster in Perth, Mitchell Starc and Josh Hazlewood struck for Australia as KL Rahul and Cheteshwar Pujara were both dismissed early. India chase 287 for a win. Brilliant show from Shami in the post-lunch session, but the last-wicket pair of Starc and Hazlewood added 36 runs that can prove to be valuable.

#IndiaVsAustralia #PerthTest #KLRahul #CheteshwarPujara

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत ने मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर केएल राहुल को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दे दिया. 13 रन के स्कोर पर हेजलवुड ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया और भारत को दूसरा झटका भी दे दिया, फिलहाल मुरली विजय और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

Free Traffic Exchange